बेनीपुर: बेनीपुर नगर व प्रखंड क्षेत्र में अष्टमी पर मां दुर्गा का खोइछा भरने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़
बेनीपुर नगर व प्रखंड क्षेत्र के बेनीपुर ,नवादा भगवती स्थान ,शिवराम, महीनाम, सज्जन पुरा, पोहद्दी के दुर्गा मंदिर में अष्टमी को मां दुर्गा का खोइछा भरने के लिए मंगलवार की सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी