गाज़ीपुर: किन्नरों ने सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ का व्रत रखा, अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य
गाजीपुर में लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ की पूर्व संध्या पर गाजीपुर के गंगा घाटों पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।छठ पर्व को और भी खास बना दिया किन्नर समुदाय ने भी व्रत रखा है गाजीपुर के कई किन्नरों ने भी पूर्ण श्रद्धा के साथ इस पर्व का निर्जला व्रत रखा है। घाटों पर वे अपनी वेदिका बनाकर पूजा करते और सूर्यदेव से कामना की।