कुशलगढ़: काकनवानी में 69 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, छात्राओं में उत्साह का माहौल, विजेताओं को किया गया सम्मानित
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निशला फलकाकनवानी में आयोजित 69 जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 14 वर्ग के समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 45 और छात्र वर्ग की 23 टीमों के कुल 620 खिलाड़ियों भाग लिया। थानेश्वर गरासिया ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।