हाटा: कुशीनगर में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, पांच लोग घायल
कुशीनगर के हाटा कोटवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर आज सुबह रोडवेज बस खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 25 वर्षीय जय राम प्रजापति की मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल हुए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजा गया, जहां से चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।