इंदौर में प्रदूषित पानी पीने से 15 लोगो की मौत के बाद शासन के आदेश पर शनिवार की शाम 4:30 बजे PIU उज्जैन की इंजीनियरिंग शिला दांगी ने हरिनगर कालोनी व परसुलिया रोड पर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी के सेम्पल लिए। प्लांट की लैब में मल्टी अर्बन कम्पनी के केमिस्ट सुनील पाटीदार ने उक्त सेम्पल की जांच की। जिसमे पानी पीने योग्य पाया गया। नप कर्मचारी मौजूद रहे।