सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने आज सोमवार को दोपहर 12:30 बजे झारखंड विधानसभा के सदन में सिल्ली विधानसभा के सड़कों के निर्माण को लेकर आवाज उठाया । इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा अंतर्गत सिल्ली सोनहातू राहे अनगड़ा के 48 पंचायत के रांची सिल्ली, सिल्ली टीकर, एवं निर्माणाधीन बंता बुंडू, मुरी गोला रोड को छोड़कर गांव से मुख्य पथ को जोड़ने वाली शत प्रतिशत सड़के