भुसावर: गांव जसवर में एक आवारा सांड का आतंक, एक किसान पर किया हमला और किया घायल
शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव जसवर मे एक किसान अपने खेत में सरसों की बुवाई कर रहा था तो उस आवारा सांड ने किसान को खेत में पटक लिया और मारने लग गया। ट्रैक्टर चालक ने उस किसान को सांड से मुश्किल से बचा पाया था। ग्रामीणों ने बताया की उपखंड भुसावर के गांव जसवर में एक आवारा सांड जंगल में चारों तरफ़ घूमता रहता है। जो लोगों को मारने लग गया ।