पट्टी: नगर पंचायत ढकवा में बाइक से जा रहे दो युवकों का एन एच 731 ढकवा मोड़ पर हुआ एक्सीडेंट, सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा सोनपुरा गांव के पास ढकवा मोड़ पे लखनऊ वाराणसी हाईवे  एन एच 731 फोर लेन बाईपास  पर बाइक से  ढकवा की तरफ आ रहे दो युवकों को सुल्तानपुर की तरफ से आ रही टूर एंड ट्रेवल्स की छोटी बस ने टक्कर मार दी जिसमें अविनाश उम्र 25 साल पुत्र रामप्यारे गौतम सोनपुरा वार्ड नंबर 12 और दूसरा युवक अरमान उम्र 20 साल पुत्र महबूब इदरिसिया