रजौन: रजौन विद्युत कार्यालय के निर्माणाधीन मकान से दो कुंटल लोहे के छड़ चोरी, पुलिस ने अभी तक नहीं की जांच
Rajaun, Banka | Sep 20, 2025 रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन मकान से लोहे का छड़ चोरी होने का मामला सामने आया है । किफायतपुर निवासी शंभू रजक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे बिजली ऑफिस के पीछे नया मकान बना रहे हैं । मकान में 16 पिलर पर करीब 12 फीट ऊपर तक लोहे का छड़ लगाया गया था । शनिवार संध्या 5:30 बजे मामला सामने आया।