जरीडीह: बहादुरपुर और दांन्तु में गृहभेदन करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jaridih, Bokaro | Sep 23, 2025 जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर एवं कसमार थानांतर्गत दाँतू में हुए गृहभेदन की घटना में शामिल शेष अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को घटना में चोरी किये गए काँसा के बर्तन के साथ गिरफ्तार किया गया है I उल्लेखनीय है की इस कांड में पूर्व में भी 05 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है I