पारसढोह पचधार जलाशय से किसानों को नहर का पानी नहीं मिलने की समस्याएं गम्भीर होते जा रही है। एक ओर खेतों की नमी खत्म होते देख किसानों की चिंता बढ़ने लगीं तो वहीं दूसरी ओर अब तक जलाशय से सिंचाई नहर नहीं छोड़ी गई जिससे हजारों किसानों की बुवाई प्रभावित होते देख किसानों ने बैतूल विधायक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल से सम्पर्क कर समाधान की मांग कि थी।