आलमनगर: आलमनगर प्रखंड में भीषण चक्रवात तूफान से भारी तबाही, 100 से अधिक घर क्षतिग्रस्त
शनिवार की संध्या आए भीषण बारिश के साथ तूफान ने सैकड़ो परिवारों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। इटहरी पंचायत के कई हिस्सों में लोग पूरी तरह से हथप्रभ हो गए। सरकारी स्तर से विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं पीड़ित परिवारों के लिए की जा रही है। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई जिनके अलग-अलग जगह इलाज चल रहा है।