पडरौना: कुशीनगर के पड़रौना सदर तहसील में जनता दर्शन के समय नदारद रहे एसडीएम और तहसीलदार, मायूस लौटे फरियादी
कुशीनगर में सीएम योगी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं सदर एसडीएम और तहसीलदार पडरौना।जनता दर्शन का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तय है...लेकिन मंगलवार को 11 बजकर 30 मिनट तक न तो एसडीएम मौजूद रहे, न तहसीलदार और न ही अन्य अधिकारी। सरपतही गाँव से पहुँचे वृद्ध सत्यदेव तीन दिनों से न्याय की गुहार लेकर चक्कर काट रहे हैं,लेकिन उन्हें हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है