मूंडवा: मूंडवा के कुचेरा में मसाला फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद किया नियंत्रण
Mundwa, Nagaur | Sep 15, 2025 मूंडवा के कुचेरा स्थित सतीश मसाला फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी रविवार देर रात्रि में यहां आग लगी सूचना मिलने पर मौके पर अग्निशमन पहुंची और आग़ पर काबू पाने का प्रयास किया सूत्रों के मुताबिक आग पर पूर्णतया काबू दिन के 12:00 तक नहीं पाया जा सका इस घटना में चार लोग आग में झुलसने की भी जानकारी बताई गई किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई पुष्टि नहीं