डुमरियागंज: डुमरियागंज के सेखुई गांव निवासी एक व्यक्ति की मुंबई में मार्ग दुर्घटना में मृत्यु, परिजनों में छाया मातम
नगर पंचायत भारत भारी के लवकुश नगर वार्ड नंबर 2 सेखुई निवासी हरिश्चंद्र उम्र 35 वर्ष की महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार की रात बाइक के आमने-सामने टक्कर में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक अपनी पत्नी व तीन बेटियों संग मुंबई के थाने में रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। बुधवार की रात बाइक से अपने रूम की तरफ लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।