बुहाना: देवलावास के एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, करवा चौथ के दिन घर लौट रहा था जवान
करवाचौथ के दिन घर लौट रहे एयरफोर्स के जांबाज संदीप नेहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई। सहारनपुर (उ.प्र.) स्थित सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात संदीप ने जयपुर रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद थोड़ी दूर के लिए किराए की बाइक ली थी। तभी एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल संदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।