तलमंगा गांव में रौतिया समाज द्वारा आयोजित 28वा बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति के तहत सामाजिक सम्मेलन का मंगलवार के शाम 7:00 बजे समापन हुआ ।इस मौके पर झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य के लोग शामिल हुए ।मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता में भी कई टीम भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हें सम्मानित किया गया।