गुराबंदा: जीसेलपीएस की वार्षिक आम सभा का आयोजन, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती हुए शामिल
गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड अंतर्गत बालिजुड़ी पंचायत के नाईकानशोल स्थित धुमकुड़ीया भवन में जेएसएलपीएस आंगारपाड़ा आजिविका महिला संकुल सखी मंणडल की ओर से वार्षिक आमसभा आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए ।