बिलग्राम: आती-जाती महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे दो युवक, दरोगा शुभम सिंह ने माधौगंज में दर्ज कराई एफआईआर
Bilgram, Hardoi | Nov 18, 2025 माधौगंज थाना इलाके में सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों और महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के मामले में माधौगंज में तैनात दरोगा शुभम सिंह ने दो युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई है।दरोगा का कहना है कि वह क्षेत्र में भ्रमणशील थे दो युवकों को उन्होंने अश्लील फब्तियां कसते देखा। पुलिस को देखकर वह भाग गए लेकिन बाद में उनकी पहचान मंगरौली थाना बिलग्राम के रूप में हुई है