मनासा: रूपावास झाड़ा के पास भीषण सड़क हादसे में दो बाइकों की टक्कर, पांच लोग गंभीर घायल, एक लापता
Manasa, Neemuch | Oct 10, 2025 रूपावास झारड़ा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ ,दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक घायल युवक लापता है वही अन्य 4 घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहां हालात को देखते हुए तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।