चायल: ससुर खदेरी नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोरी की हुई मौत, परिवार में शोक की लहर
सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरनी गांव में सोमवार शाम 4 बजे एक दुखद घटना में 15 वर्षीय किशोरी पूजा, पुत्री राजेंद्र, की ससुर खदेरी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना 4 बजे की है, जब पूजा अपनी सहेली रामबाबू की पुत्री के साथ घास काटने गई थी।जानकारी के अनुसार, पूजा घर से लगभग 600 मीटर दूर ससुर खदेरी नदी के पास घास काट रही थी, तभी वह नदी में डूब गई।