गभाना: गभाना क्षेत्र में हाईवे पर पहावटी मोड़ के पास कार ने भैंसा बुग्गी में मारी टक्कर, भैंसा की मौत, किसान घायल
गभाना में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव भूपाल नगलिया के पास एक कार ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भैंसा की मौत हो गई, जबकि किसान घायल हो गया। हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब गांव के ही किसान दीपक भैंसा बुग्गी लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। तभी दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बुग्गी को टक्कर मार दी।