हम आपको बता दें कि आज दिनांक 5 जनवरी 2026 दिन सोमवार को शाम 7:00 बजे बतौली के भारत माता चौक पर यातायात की दुरूह हालत ,न सड़क का ठिकाना न सिग्नल।ऊपर से पिछले डेढ़ महीने से वाहन जांच के नाम पर यातायात बाधित कर एक कोना जाम से प्रभावित। व्यवसाई पिकअप मालिक रोजाना जांच से हो रहे परेशान।