सतपुली: अध्यक्ष रिद्धि सिद्धि कीर्तन मंडली सतपुली नीरू केष्टवाल ने मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन का जताया आभार
आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के द्वारा नवरात्रों के मौके पर संकीर्तन प्रतियोगिता आयोजित करने पर रिद्धि सिद्धि कीर्तन मंडली सतपुली की अध्यक्ष नीरू केष्टवाल ने आभार जताया उन्होंने कहा कि विकास मिशन के द्वारा पूरे क्षेत्र के महिला मंगल दल एवं कीर्तन मंडलीको आमंत्रित कर उनके हुनरको निखारने का मौका दिया है ऐसे ही प्रतियोगिताओं से महिलाओं मौका मिलता है