बिलारी: मुढ़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड जाते ग्रामीणों में से छह लोग बाढ़ में बह गए, तीन लापता
मुढ़िया जैन गांव में पसरा मातमः बजरफुट की ढुलाई करने उत्तराखंड जाते हैं ग्रामीण, बादल फटने से छह लोग बाढ़ में बह गए तीन की तलाश जारी मुरादाबाद में जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित मुड़िया जैन गांव में हर तरफ मातम पसरा है। गांव में ज्यादातर घरों में चूल्हे नहीं जले। रह रहकर गांव से रोने बिलखने का शोर गूंजता है। इस गांव के छह लोग मंगलवार सुबह 5 बजे उत्त