घने कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड का हो रहा एहसास। विजिबिलिटी 20 मीटर के करीब होने से वाहनों की रफ्तार पर लगी लगाम। वहीं कोहरे के चलते एक गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति भी हुआ घायल। सुबह से सूरज के लोगों को नहीं हुए दर्शन। एंकर भरतपुर में दो दिन धूप खिलने के बाद एक बार फिर से घने कोहरे की चादर ने शहर को ढक लिया। कोहरा इतना घना था कि बीस मीटर के आगे भी कुछ दि