बरगच्छा हरियारी में शुक्रवार को ई रिक्शा आउटलेट का उद्घाटन समाजसेवी अजीत महात्मा और कांग्रेस के युवा नेता सह प्रवक्ता बोलबम कुमार ने फीता काटकर किया। उनके साथ शिक्षाविद गोपाल पाठक भी थे। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता बोलबम कुमार ने बताया कि यह पहला मौका है जब हरियारी जैसे किसी ऐसे गांव में आउटलेट खोला गया है जो जिला मुख्यालय से काफी दूर हो।