मूंडवा यहां सर्व समाज की एक बैठक कर आमसभा में यह निर्णय लिया गया कि अमृत तुल्य इस जल का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए ना तो कोई भवन निर्माण कार्य में और ना ही सिंचाई में इस पानी को ले सकेगा साथ ही मूंडवा क्षेत्र के बाहर इस पानी को ले जाकर के बेचने पर भी रोक लगाई गई तालाब का संरक्षण हो इसके लिए नगर पालिका से भी सहयोग की अपेक्षा की गई