बहरोड़: बहरोड में नेशनल हाईवे-48 पर डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर, आगे के दोनों पहिए टूटे, केबिन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बहरोड़ कस्बे में सोमवार सुबह चार बजे एक बड़ा हादसा टल गया। फ्लाईओवर पर एक डंपर के अचानक साइड लेने से पीछे आ रहा एक बंद बॉडी कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का अगला केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।