इंद्री: आज इंद्री के गांव जोहड़ माजरा में जहरीले सांप के काटने से 24 वर्षीय युवक की मौत
Indri, Karnal | Aug 3, 2025 आज रविवार सुबह 10 इंद्री के गांव जोहड़ माजरा में खेत में घूमने के लिए गया एक 24 साल के युवक को खेत में ही एक जहरीले सांप ने काट लिया जिसको करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया