लखीमपुर: रग्घुसिंह पुरवा गांव में पोल से झूलते बिजली के तार बने किसान की मौत का कारण, करंट की चपेट में आने से हुई मौत
फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रग्घूसिंह पुरवा गांव में बड़ा हादसा हो गया।गांव निवासी प्रमोद पाल पुत्र राधेश्याम पिकअप में केला की फसल लादकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में झूल रहे बिजली के तार अचानक पिकअप से टकरा गए। करंट की चपेट में आने से प्रमोद पाल गंभीर रूप से झुलस गए।परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मौत हो गई ।