गुरुवार के दिन अहले सुबह से दिन के 10 बजे तक मखदुमपुर प्रखंड में घने कोहरे के साया में समाया है। प्रखंड से गुजरी पटना गया राष्ट्रीय मार्ग पर चलने वाले वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए ।वही एका एक ठंड भी काफी बढ़ गया है। खासकर सुबह के समय में स्कूल जाने वाले बच्चे को काफी परेशानी होने लगी है