हिलसा: योगीपुर रोड स्थित स्वराज पैलेस के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर ₹85000 लूटे
Hilsa, Nalanda | Sep 15, 2025 एक मामला प्रकाश में आया है जो की बताया जा रहा है कि हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिवजी प्रसाद है जो की हिलसा बाजार से घर जा रहे थे इस दौरान जोगीपुर रोड के स्वराज पैलेस के पास बदमाशों ने मारपीट किया है ₹85000 लूट लिया है, यह घटना रविवार की संध्या 5:30 बजे की बताई जा रही है.