गुठनी: बेलौर तिनमुहानी पर पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
Guthani, Siwan | Nov 19, 2025 मुख्य सड़क पर बेलौर तिनमुहानी के समीप बुधवार की दोपहर 1 बजे पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान वाहन में लदा हुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया हैं।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि 113.73 लीटर शराब जब्त किया गया।वही गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया गांव निवासी सिकंदर पासवान और मनीष कुमार के रूप में