तारानगर: तारानगर ने शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में सिरमौर बनकर 12 मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, प्रथम स्थान हासिल
शिक्षा के क्षेत्र में तारानगर ब्लॉक ने पूरे राजस्थान में इतिहास रचते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाल ही में घोषित राज्य स्तरीय रैंकिंग में तारानगर ने 12 महत्वपूर्ण मानकों पर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा ने कहा कि तारानगर की यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस दौरान acbeo-1, acbeo-2 उपस्थित रहे।