अरवल: अरवल पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
Arwal, Arwal | Oct 21, 2025 पुलिस केंद्र अरवल में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित अधिकारियों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया। शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।