डेहरी: बडीहा स्थित दुर्गा मंदिर में कन्या पूजन व भंडारे के साथ संपन्न हुआ शारदीय नवरात्र, पुलिसकर्मी भी हुए शामिल
Dehri, Rohtas | Oct 11, 2024 इंद्रपुरी क्षेत्र के बडीहा स्थित मां राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर दिव्य धाम परिसर में शुक्रवार को 3 बजे हवन एवम भंडारे के साथ शारदीय नवरात्र संपन्न हुई । मंदिर के पुजारी पं सिया शरण दुबे एवं विनोद पांडे ने बताते हुए कहा कि भंडारा प्रारंभ करने से पहले दर्जनों कन्याकुमारी एवं बटुक भैरव को माथे पर तिलक लगाते हुए मिष्ठान प्रसाद खिलाकर सभी लोगों को विदा किया गया।