पोहरी: छर्च स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस न मिलने से प्रसूता ने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
Pohri, Shivpuri | Nov 24, 2025 छर्च–पोहरी मार्ग पर एक महिला को एंबुलेंस न मिलने और समय पर इलाज न मिलने के कारण सड़क पर ही नवजात बच्ची को जन्म देना पड़ा। परिजनों ने एम्बुलेंस एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है कि छर्च स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्ब से एम्बुलेंस खड़ी होती तो समय रहते गर्भवती महिला को रेफर किया जा सकता एवं इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता। यह जानकारी दोपहर 3:30 बजे मिली।