आपको बता दें अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के उसरम गांव में घर के सामने बनी रेम्प को तोड़ने का विरोध करने पर नामजद हमलावर हो गए तथा नुकीली सरिया से मारपीट कर चोटिल कर दिया। मामले में एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली खैर में अभियोग दर्ज कराया गया है। उसरम निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र राधेश्याम के अनुसार बीती पांच दिसम्बर को नामजद घर के सामने लगी