आगर की अर्जुन नगर कॉलोनी में बुधवार दोपहर 12 बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। कटी पतंग लूटने के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग बालिका किरण, पिता कन्हैया लाल, हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि किरण छत पर खड़े होकर पतंग की डोर पकड़ रही थी, तभी डोर बिजली की लाइन से टकरा गई। तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।