रैगांव के ओढ़की मे पत्नी रानी अहिरवार ने पिता को घर मे रखी खाद देने पर गुस्साए पति रंजीत अहिरवार ने पत्नी रानी को बुरी तरह पीट दिया । शुक्रवार रात 10 बजे जालिम पति ने गंभीर घायल पत्नी को गुपचुप तरीके से सतना जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है । अभी तक पुलिस घटनाक्रम से बेखबर है । पति व ससुराल वाले भर्ती पत्नी रानी पर पुलिस कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे है ।