सुशासन के दो साल: सौर सुजला योजना से बदली दुलार साय की जिंदगी फरसाबहार तहसील के खुटशेरा निवासी दुलार साय सौर सुजला योजना का लाभ उठा रहे हैं। सोलर पंप लगने से उन्होंने खेती का दायरा बढ़ाया है और अतिरिक्त फसलें उगाना शुरू किया है। इससे उनकी आमदनी बढ़ी है और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। योजना से किसानों के जीवन में नई रोशनी आई है। यह जानकारी रविवार की