एक सड़क दुर्घटना ऐसा जिसे दो घरों की खुशियों को मातम में बदल दिया।मामला अतरी थाना क्षेत्र के खेतला गांव का है जहां सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय राखी की मौत हो गई। राखी अपने पिता राजबल्लम सिंह के साथ गया से गांव खेतला लौट रही थी। इसी बीच अतरी जेठियन मुख्य सड़क चनन्डीह मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता पुत्री को रौंद डाला जिससे राखी की मौके पर मौत हो गई।