चायल: बलीपुर टाटा में मेले में जलेबी की दुकान से हजारों का सामान चोरी, महिला ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी
कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के बालीपुर टाटा गांव में शुक्रवार सुबह मेले में लगी एक जलेबी की दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़ित सुनीता गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता, निवासी अकबराबाद गुहौली थाना सराय अकिल, रोजी-रोटी के लिए मेले में जलेबी की दुकान लगाए थीं। सुबह समय 10 बजे चोर दुकान में घुस आए और बैग में रखा करीब दस हजार गायब!