खैरथल में श्री महावर वैश्य नवयुवक मंडल का तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों में उत्साह चरम पर है
खैरथल में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्री महावर वैश्य नवयुवक मंडल ने रविवार को अपना तृतीय विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया यह आयोजन महावर दिवस के अवसर पर किया जा रहा है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। शिविर का शुभारंभ रविवार सुबह 8:00 बजे हुआ जो दोपहर 3:00 बजे तक महावर भवन मातोर रोड पर चलेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा रक्तदान महादान है।