बाराहाट: मोतीहाट के पास ट्रक की टक्कर से टोटो सवार चार लोग घायल, एक को रेफर किया गया
Barahat, Banka | May 8, 2025 मोतीहाट समीप गुरूवार करीब 11 बजे बौंसी की ओर से आ रहे एक टोटो को भागलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टोटो पर सवार टोटो चालक एवं कई अन्य लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान बड़ी विषहर निवासी मिशन कुमार पिता शेखर सुमन को रेफर किया गया। शकीरा खातून, मोहम्मद जहांगीर, रूबी खातून भी जख्मी हो गये।