बेलछी: कोरारी खंधा में खेतों में धुआंधार पराली जलाई जा रही है, कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान नहीं
Belchhi, Patna | Nov 16, 2025 बेलछी प्रखंड के कोरारी खंधा में खेतों में बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। रविवार को सुबह 11 बजे कोरारी खंधा के कई हिस्सों में किसान खुलेआम पराली जला रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में धुआँ फैल रहा है और वायु प्रदूषण तेज़ी से बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कृषि विभाग की ओर से पराली नहीं जलाने को लेकर न तो कोई जागरूकता अभियान