पलामू जिले के उन्टारी रोड प्रखंड क्षेत्र के लुंबा सतबहिनी पंचायत के भदुमा गांव निवासी सोनू कुमार पांडे नामक युवक को एक आवारा कुत्ता ने काट लिया जिसके बाद युवकों को इलाज के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल मंझीआव में भर्ती कराया गया है , जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दूध लेने जा रहा था युवक इसी दौरान पागल कुत्ता ने काट लिया जिससे युवक घायल हो गया जिसके बाद इलाज चल