साहेबगंज प्रखंड के गुलाबपट्टी वार्ड संख्या 3 में बुधवार दिन की 1:00 बजे 12 फीट लंबा अजगर मिलने से क्षेत्र में हरकंमप मच गया ।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 45 किलोग्राम बजनी इस इंडियन रॉक पाइथन का सफल रेस्क्यू किया। वही अजर मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठाहो गए। वहीं इलाके में कौतूहल का माहौल बनगया।