लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र में दंपति के विवाद में दुखद अंत, पत्नी ने खाया कीटनाशक
भंडरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम 7 बजकर 30 मिनट में परिजनों का कहना है कि जितिया के मौके पर महिला उपवास भी की थी इसी दरमियान उपवास खत्म होने के बाद दोनों दंपति एक साथ खाना खा रहे थे इसी बीच किसी बातों को लेकर आपसी विवाद हो गया इसी गुस्से में आकर महिला ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी।